विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने की “स्थायी रोजगार सृजन–विकसित उत्तराखंड का आधार” संगोष्ठी की शुरुआत
राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में “स्थायी रोजगार सृजन – विकसित उत्तराखंड का आधार” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में किया गया

विवरण:
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिसे गैरसैंण क्षेत्र के छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इसके बाद लोक कलाकार हरीश भारती के मुखौटा नृत्य ने कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।
उद्घाटन सत्र में कोटद्वार, गैरसैंण और कर्णप्रयाग महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने “मेरे सपनों का उत्तराखंड” विषय पर अपने विचार रखे।

संगोष्ठी के पहले दिन तीन प्रमुख विषयों—पर्यटन, उद्योग एवं व्यवसाय, तथा कला एवं संस्कृति—पर विशेष सत्र आयोजित हुए।
पर्यटन सत्र में यमकेश्वर के अनूप देवरानी, कोटद्वार के राजीव बिष्ट, ऋषिकेश की मंजू शर्मा और चकराता के अंकित तोमर ने सहभागिता की।
उद्योग एवं व्यवसाय सत्र में रानीखेत की चयनिका बिष्ट, देहरादून के कर्नल विकास गुसाईं, रुद्रप्रयाग के दीपक सिंह और आईटी क्षेत्र के शौर्य बिष्ट ने अपने अनुभव साझा किए।
कला एवं संस्कृति सत्र में हरीश भारती, दर्शन लाल और चित्रकार मुकुल बड़ूनी ने बताया कि डिजिटल माध्यमों से पारंपरिक कला को नया मंच मिला है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियाँ युवाओं को रोजगार मांगने की बजाय रोजगार सृजन की दिशा में अग्रसर करने का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को अब अवसर, नेटवर्किंग और मार्गदर्शन के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल, सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष ऋषि कण्डवाल, मनीष खण्डूडी, उदित घिल्डियाल, राजीव बिष्ट, मंजू शर्मा, कर्नल विकास गुसाईं, हरीश भारती, दर्शन लाल भारती, डा. खुशाल भण्डारी, प्रो. डंगवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, महामंत्री अरुण मैठाणी और चन्द्रकला तिवाड़ी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजेश थपलियाल ने किया।
