December 2, 2025

कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ने की जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक

 

 

कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक  ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज टी.ओ. क्वार्टर, सिविल सोयम वन प्रभाग में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सार्वजनिक समस्याओं के समाधान को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

बैठक में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन, व्यापार मंडल, पार्षदगण तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए जिला अधिकारी सुश्री स्वाति भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे

व्यापार मंडल की नाराजगी:
व्यापार मंडल ने सत्यापन प्रक्रिया में अव्यवस्था तथा शहर में यातायात प्रबंधन की कमजोरियों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को त्वरित सुधार के निर्देश दिए।

एडीबी की पाइपलाइन कार्य में गुणवत्ताहीनता:
वार्ड 04 से 26 तक एडीबी द्वारा किए जा रहे पाइपलाइन कार्य से जनता को हो रही परेशानियों और निम्न गुणवत्ता को पार्षदों ने उठाया। अध्यक्ष ने इस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

चाइल्ड मैटरनिटी वार्ड शीघ्र शुरू करने के निर्देश:
कण्वघाटी में केंद्र सरकार द्वारा निर्मित चाइल्ड मैटरनिटी वार्ड को जल्द शुरू करने के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

बिजली-पानी-सड़क संबंधी समस्याएँ:
सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नए पानी कनेक्शन, पाइप लाइन लीकेज और अन्य जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान किया जाए।

नशा और सत्यापन पर सख्ती:
क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रसार और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर पुलिस प्रशासन को अधिक कठोरता बरतने के निर्देश दिए गए।

परिवहन विभाग को निर्देश:
अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि शहर के मध्य में चालान की कार्रवाई न करते हुए ऐसी उपयुक्त जगह निर्धारित की जाए जहाँ यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग

जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, इफको डायरेक्टर उमेश त्रिपाठी, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुमन कोटनाला, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, आशीष रावत, प्रेमा खंतवाल, पार्षदगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति बैठक में मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!