October 8, 2024

प्राथमिक विद्यालय दुबियाणा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के मनाया गया वार्षिकोत्सव

Annual day celebrated with colorful cultural program in primary school Dubiana

 

चमोली:विकासखण्ड पोखरी के प्राथमिक विद्यालय दुबियाणा में वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संजय रमोला ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की। इस दौरान शिक्षक विवेक किमोठी के ने साल भर स्कूलों की शैक्षणिक गतिविधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संजय रमोला ने कहा स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रम होने से छात्र छात्राओं में प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ने के साथ बौद्धिक और मानसिक विकास होता है।
प्रधानाध्यापक देव प्रसाद जोशी ने कहा हमारा मुख्य उद्देश्य पढ़ाई के साथ इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ता है उनके अन्दर जो प्रतिभाएं होती है उसको दिखाने का मौका इस प्रकार के कार्यक्रमों में मिलता है।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने वनों और शिक्षा को लेकर सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।इस अवसर पर संजय सिंह, मुकेश सिंह, सावन सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!