सीईओ चमोली कुलदीप गैरोला का एक अभिनव प्रयास,9 राजकीय विद्यालयों में पहाड़ी यंत्रों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण




जनपद चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला के द्वारा पहाड़ी बाध्य यंत्रों को बढ़ावा देने के लिए अभिनव प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में जिल के 9 राजकीय विद्यालयों में पहाड़ी वाद्य यंत्रों पर प्रशिक्षण सीईओ चमोली कुलदीप गैरोला का एक अभिनव प्रयास,9 राजकीय विद्यालयों में पहाड़ी यंत्रों का दिया जा रहा है प्रशिक्षणसीईओ चमोली कुलदीप गैरोला का एक अभिनव प्रयास,9 राजकीय विद्यालयों में पहाड़ी यंत्रों का दिया जा रहा है प्रशिक्षण शुरू कर दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण दक्ष स्थानीय विशेषज्ञ दें रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय को वाद्य यंत्र खरीदने हेतु तथा प्रशिक्षण हेतु जिला योजना से 50 हजार रूपये की धनराशि दी गई है। बाध्य यंत्रों के प्रशिक्षण के दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया अध्यापक, अध्यापिकाएं सहित मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला ने परम्परागत बाध्य यंत्रों की थाप पर नृत्य में भाग लिया। यह कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेेश्वर में एन.एस.एस कैंप के दौरान आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि यह लैंगिक समानता की ओर एक कदम है।इस कदम से सभी लोग बहुत खुश हैं। इस प्रकार के कार्य से स्थानीय परम्परागत बाध्य यंत्रों के जानकार लोगों रोजगार व हमारी नई पीड़ी को लोक बाध्य यंत्रों के बारे में खास जानकारी मिलेगी। यह संस्कृति संरक्षण के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।