October 8, 2024

बंगथल गांव में कैलास चन्द्र के घर में लगी भयानक आग,लाखों का सामान हुआ खाक

चमोलीः पोखरी व्लॉक के ग्राम पंचायत बंगथल में उस वक्त हांगामा मच गया जब कैलास चंद्र भट्ट पुत्र दिवाकर दत्त के मकान में भयानक आग लग गई। आग के कारण घर का सारा कीमती सामान व डाक्युमेंट जलकर राख हो गये। ग्राम प्रधान ललित मिश्रा ने बताया कि लगभग 7 बजे से 8 बजे सांयकाल के समय यह हादसा हुआ है। आग लगने की प्रथम वजह शार्टसर्किट बताया जा रहा है। मकान लकड़ी व पत्थर के होने की बजह से शार्टसर्किट से लकड़ी ने आग पकड़ ली व देखते ही देखते घर में भयानक आग फैल गई। धुवां देकर घर के सदस्यों ने ग्रामीणों को सूचित किया। बड़ी मुस्किल से गांव वालों की मदद से एक बजे रात तक आग पर काबू पाया गया।

 

मौके पर राजस्व विभाग व पोखरी पुलिस ने आग से हुई भारी छति का शासन प्रसाशन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया। ग्राम प्रधान के द्वारा शासन प्रसाशन को पीडितों के लिए सीध्र मदद की गुहार लगाई गई है। पीडित कैलास चन्द्र भट्ट अशोक चद्र भट्ट को नगदी,जेवर,फ्रिज,टीवी,विस्तर,गोदरेज अलमीरा समेत कपडे आदि को मिलाकर लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
वही सभी ग्रामीणों ने कैलास चन्द्र की इस मुस्किल घड़ी में हर तरह से साथ देने का आश्वासन दिया है।
-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!