January 14, 2025

ग्राम पंचायत रडुवा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जनता द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

 

 

चमोली जिले के ग्राम पंचायत रडुवा में सरकार जनता द्वार के कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने पानी , स्वास्थ्य ,पेंशन ,शिक्षा ,वन विभाग से सम्बंधित समस्याये छायी रही , ग्रामीणों ने जनता दरवार में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपनी समस्याये रखी ग्रामीणों ने जगली ,सूअरों ,बंदरों और लंगूरों ने उनकी खेती बर्बाद करने और उन्हें उनकी क्षतिग्र्रस्त फसलों और खेती बाड़ी का मुआवजा दिलवाया जाए ।
संदीप बर्त्वाल और पीटीए अध्यक्ष मानवेंद्र बर्त्वाल ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा में 7 महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं और हाईस्कूल में गणित के अध्यापक का स्थानान्तरण होने से छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो गयी है केवल तीन अतिथि शिक्षक आये है ।
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की वापस रडुवा इंटर कालेज में तैनाती की जाय ,गांव के राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने समस्या रखी कि भारी बारिश से उनकी गौशाला के आगे का पुस्ता टूटने से गौशाला को खतरा पैदा हो गया है ।उनके गौशाला के आगे पुस्ता लगवाया जाय ।रडुवा के ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या रखी और तत्काल पेयजल समस्या के निदान की मांग रखी ।
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों की समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका जल्द निस्तारण करें इस बारे में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल
खंड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेवनी,डा आशिफ अल्वी ,लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के के सिंह,नायव तहसीलदार विजयपाल सिंह गुसाईं,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के प्रधानाचार्य संजय कुमार,सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य,ग्राम विकास अधिकारी दीपक कुमार,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, विद्युत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी,पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता विनय थपलियाल,अवर अभियंता नीलेश कुमार ,उधान निरीक्षक मनोज पुंडीर,समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार ,खाधान निरीक्षक जय कृत विष्ट, दुर्गा प्रसाद कुमेडी ,सुभाष कुमार , राहुल विष्ट ,वन दरोगा मोहन सिंह बर्त्वाल ,राजस्व उपनिरीक्षक मनोज बर्त्वाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!