उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक जारी, पाली गांव में 10 वर्षीय बच्चे को बनाया निवाला



गंगोलीहाट पाली के सिमलकुडा लतराडी में शाम 6 बजे गोकुल पुत्र अर्जुन राम 10 वर्ष अपनी बहन के साथ दुकान से घर आ रहा था,ठीक घर के पीछे से गुलदार ने गोलकुल को गुलदार ने निवाला बनाया,साथ में छोटी बहन की चीख-पुकार करते ही ग्रामीणों ने ढूंढ खोज के बाद तीन सों मीटर दूरी में गोकुल का शव झाड़ी में मिला , ग्रामीणों ने जिसकी जानकारी तत्काल वन विभाग और पुलिस को जानकारी दी गंगोलीहाट से करीब 25 किमी दूर पर घटना स्थल हैं ग्रामीणों का कहना है इस क्षेत्र में दसवां मामला है।

