मंडूवा,झंगोरा के उन्नत बीज पर 80 प्रतिशत छूट,प्रत्येक जनपद की कृषि ईकाई में बीज उपलब्ध



80 percent discount on improved seeds of Manduwa, Jhangora, seeds available in agricultural units of every district.
जैविक खेती के लिए कृषि विभाग द्वारा अनेक प्रकार उन्नत जैविक बीज,खाद व कीटनाशक दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है। यह जैविक बीज,खाद और कीटनाशक दवायें प्रत्येक जनपद के ब्लॉक स्तर की सभी ईकाईयों पर उपलब्ध कराई गई है। वही जनपद चमोली के पोखरी ब्लॉक की कृषि ईकाई में जैविक और उन्नत किस्म के मंडुवे,झंगोरा,उड़द,सोयाबीन,काला भट्ट, के बीज भरपूर मात्रा में उपलब्घ है। विकास खण्ड प्रभारी कृषि हरीश चन्द्र टम्टा ने बताया कि मंडुवा, व झंगोरा पर 80 प्रतिशत छूट कास्तकारों को दी जा रही है। जबकि उड़द की दाल पर प्रतिकिलो 42 रूपये की छूट कृषि विभाग द्वारा दी जा रही है। उन्होंने किसानों से उन्नत किस्म के बीज को बोने की अपील की है। जिससे अच्छी पैदावार हो सके और किसानों को इसका लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा मंडवे का समर्थन मुल्य 38 रूपया प्रतिकिलो किया गया है। जिन किसानों का मोटा अनाज ज्यादा मात्रा में पैदा हो रहा है उन्हें काफी मुनाफा मिल रहा है। जिससे उनकी आर्थिकी मजबूत हो रही हैं।



