चमोली जिले के पोखरी ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने की। जिसमें 60 शिकायत दर्ज की गई मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान भी किया गया।
प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने गांवों में शराब की तस्करी, पोखरी गोपेश्वर मोटर पर डामरीकरण में गुणवत्ता से न होना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में असुविधाएं, ग्राम पंचायतों में प्रधान मंत्री आवासों, एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नंदकिशोर चमोला ने महाविद्यालय पोखरी की सड़क डामरीकरण ,राजेंद्र असवाल ने पोखरी आवासीय बस्ती में नाली निर्माण,रौता के ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा ने रौता स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों की लापरवाही, एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त होने,गुडम नैल मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने,मयाणी के फते सिंह ने पोखरी और मयाणी सीमा पर अवैध निर्माण पर शिकायत की, ग्राम प्रधान ऐराश दर्शन सिंह ने पेयजल की समस्या,आली काण्डाई के प्रधान मदनसिंह पेयजल की समस्या, राशनकार्ड बनाने,मसोली क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने मसोली में शौचालय की समस्याएं,गुडम के ग्राम प्रधान सज्जनसिंह ने गोदली इन्टर कालेज में भू धंसाव, नौली के ग्राम प्रधान सतेन्द्र नेगी ने नौली पंचायत भवन क्षतिग्रस्त होने और नेटवर्क समस्या एवं प्रांतीय व्यापार संघ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में अनियमितता, नगर पंचायत अध्यक्ष ने पोखरी के लिए मिनी बस की मांग सहित विभिन्न समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष उठाया गयी।
मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने कहा तहसील दिवस में दूरस्थ क्षेत्रों से आये ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने 60 शिकायतें दर्ज की है। जिसमें से अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण किया गया जो समस्याएं रहें गये है सभी अधिकारियों को जल्द उन समस्याओं को समाधान के लिए निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा,पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, तहसीलदार सुरेंद्र देव, खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल,वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे